Begin typing your search...

मां के कहने पर एक्टिंग में बनाया करियर, अंडरवर्ल्ड से भी जुड़ा नाम... ममता कुलकर्णी का बॉलीवुड से अध्यात्म तक कैसा रहा सफर?

X
Bollywood से आश्रम तक! जब दौलत-शौहरत छोड़ Mamta Kulkarni ने अपनाई एक गुमनाम जिंदगी | Movie | Actress

ममता कुलकर्णी एक जमाने में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री थी. उनका असली नाम ममता मुकुंद कुलकर्णी है. उनका जन्म मुंबई के एक मराठी ब्राह्मण परिवार में 20 अप्रैल 1972 को हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्मों में आने से पहले उनका नाम पद्मावती था. उनकी मां आध्यात्मिक थीं. वह खुद एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, लेकिन शादी के बाद वो सपना छोड़ दिया. ममता ने कभी एक्ट्रेस बनने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन मां के कहने पर उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा. इस साल प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में उन्हें किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बयान गया है, जिस पर काफी विवाद हुआ. एक समय उनका नाम अंडरवर्ल्ड के साथ जोड़ा जाता था.


bollywood
अगला लेख