प्रयागराज में स्थित 20 फीट लंबी दक्षिणाभिमुखी लेटी हनुमानजी की प्रतिमा अद्भुत मानी जाती है. इसे बड़े हनुमानजी, किले वाले हनुमानजी और बांध वाले हनुमानजी के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि इनके बाएं पैर के नीचे कामदा देवी और दाएं पैर के नीचे अहिरावण दबा है. भक्तों की सभी मनोकामनाएं यहां पूर्ण होती हैं.