कवि कुमार विश्वास ने अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर लगाए गए टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर चुटकी ली. उन्होंने तंज भरे अंदाज़ में कहा कि भारत अब किसी भी प्रकार के आर्थिक दबाव में झुकने वाला नहीं है. विश्वास ने ट्रंप की नीतियों को भारतविरोधी बताया और कहा कि भारतीय बाजार और युवा शक्ति इतनी मज़बूत है कि अमेरिका को भी भारत के साथ बराबरी के स्तर पर व्यवहार करना पड़ेगा.