राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का महामंथन शुरू हो गया है, जिसमें आगामी लोकसभा चुनावों और हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न जैसे प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा होगी. संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी राजनीतिक परिदृश्य, हिंदुत्व और सामाजिक विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे. सूत्रों के अनुसार, धर्मांतरण, लव जिहाद और हिंसा जैसे मुद्दों को भी बैठक में प्रमुखता दी जाएगी. इसके अलावा, BJP और अन्य संगठनों के साथ समन्वय पर भी चर्चा होगी.