Ramesh Bidhuri Excusive Interview: दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी से State Mirror से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं किए. पार्टी के विधायकों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. दिल्ली के किसी भी मुख्यमंत्री का आवास 52 करोड़ की लागत से नहीं बना होगा, लेकिन केजरीवाल ने अपना शीशमहल बनवाया. उन्होंने जनता को धोखा दिया है. पूर्व बीजेपी सांसद ने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक में नकली दवाएं मिली हैं. ये लोगों की जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं. इनकी एजुकेशन पॉलिसी भी ठीक नहीं है. दिल्ली के 750 स्कूल में साइंस नहीं पढ़ाई जाती है. कई स्कूलों में प्रिंसिपल नहीं है, वाइस-प्रिंसिपल स्कूल चला रहे हैं. बिधूड़ी ने दावा किया कि दिल्ली में बीजेपी का वनवास खत्म होगा. इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी.