Begin typing your search...

इश्क में पागल हुए FBI चीफ! गर्लफ्रेंड का गाना सुनने 500 करोड़ के सरकारी जेट से पहुंचे काश पटेल, अब मु्श्किल में फंसे

X
Kash Patel | FBI Director | FBI Controversy | Alexis Wilkins | Kash Patel controversy | Kyle Serafin

अमेरिका की सबसे बड़ी जांच एजेंसी FBI के चीफ काश पटेल इन दिनों सुर्खियों में हैं- और वजह है उनका कथित रोमांस! दुनिया की सबसे शक्तिशाली खुफिया एजेंसी का मुखिया अपनी लव-लाइफ के कारण चर्चा में आ जाए, यह किसी हॉलीवुड स्क्रिप्ट से कम नहीं लगता, लेकिन ऐसा ही कुछ अमेरिका में हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, काश पटेल पर आरोप है कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किन्स का लाइव म्यूजिक शो देखने के लिए 60 मिलियन डॉलर, यानी लगभग 500 करोड़ रुपये की कीमत वाले सरकारी जेट का इस्तेमाल किया. यह वही सरकारी विमान है जिसका उपयोग आम तौर पर सिर्फ हाई-लेवल नेशनल सिक्योरिटी मिशन के लिए किया जाता है. काश पटेल ट्रंप प्रशासन के बेहद करीबी माने जाते हैं, लेकिन अब उन पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या उन्होंने सरकारी संसाधनों का निजी इस्तेमाल किया? क्या FBI डायरेक्टर की पोजिशन इतनी ताकतवर है कि वे पब्लिक टैक्स से चलने वाले जेट को रोमांस ट्रिप में बदल दें? सोशल मीडिया पर लोग उन्हें “रियल-लाइफ रोमांटिक FBI चीफ” कहकर ट्रोल कर रहे हैं. कई यूजर्स कह रहे हैं—“जासूसी नहीं, इश्क का मिशन चल रहा था!” वहीं, इस विवाद ने अमेरिकी राजनीतिक गलियारों में भी हलचल बढ़ा दी है. जांच की मांग उठ गई है और विपक्ष ने इसे सत्ता के दुरुपयोग का मामला बताया है. अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या यह मामला सिर्फ गॉसिप बनकर रह जाएगा या फिर काश पटेल पर आधिकारिक कार्रवाई भी होगी.