लोकसभा में चुनावी सुधारों पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद कंगना रनौत ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष ने पूरे साल सदन को बाधित किया और कामकाज नहीं होने दिया. ईवीएम हैकिंग के मुद्दे पर कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईवीएम नहीं, बल्कि 'लोगों के दिलों को हैक करते हैं', और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. कंगना का यह बयान सदन में चर्चा के दौरान राजनीतिक रूप से तेज प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है.