गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में हर साल लगने वाला अंबुबाची मेला 2025 में भी 22 से 26 जून तक मनाया जाएगा. इस दौरान देवी कामाख्या के मासिक धर्म की मान्यता के कारण मंदिर के द्वार चार दिनों के लिए बंद कर दिए जाते हैं. तांत्रिक साधक गुफाओं में विशेष साधना करते हैं और भक्त इस पवित्र प्रक्रिया को मातृशक्ति की ऊर्जा के रूप में स्वीकारते हैं. चौथे दिन मंदिर का द्वार खुलता है और ‘नवक्षितिज’ की शुरुआत मानी जाती है. जानिए मंदिर के रहस्य और आस्था की पूरी कहानी.