भारत के महानतम संस्कृत कवि महाकवि कालिदास के साहित्य और उनके युग को आज की पीढ़ी से जोड़ने के लिए 'समय-यान' द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक आयोजन ‘कालिदास का कथालोक’ का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 7 और 8 फरवरी 2026 को दिल्ली के ऐतिहासिक पुराना किला (पांडवों का किला) परिसर में होगा. स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर (इन्वेस्टिगेशन) संजीव चौहान से खास बातचीत में दिल्ली हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश और समय-यान पुस्तकालय के संस्थापक जस्टिस शिव नारायण ढींगरा (एस.एन. ढींगरा) ने बताया कि यह आयोजन समय में पीछे जाकर कालिदास के युग को समझने और उससे जुड़ने का माध्यम है. इस आयोजन की खास बात यह है कि पुराना किला—जो स्वयं दिल्ली की प्राचीन धरोहर है, इस अनुभव का अभिन्न हिस्सा बनेगा, दर्शक जितनी देर किले के परिसर में रहेंगे, उतनी देर वे ‘कालिदास का कथालोक’, दिल्ली के इतिहास और भारतीय साहित्य की विरासत में डूबे रहेंगे.