Begin typing your search...

अवैध संबंध, ब्लैकमेल और 25 लाख की डिमांड... SHO अरुण राय की मौत का सच सामने आया-सीसीटीवी ने खोला राज

X
Jalaun SHO News: Illegal Affair, Private Videos & Blackmailing | Lady Constable Arrested |Viral News

जालौन में SHO अरुण कुमार राय की संदिग्ध मौत का मामला अब पूरी तरह हत्या में तब्दील हो चुका है. शुरुआत में इसे सुसाइड बताया गया था, लेकिन जांच, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज ने पूरा केस पलट दिया. थाने में तैनात लेडी कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर SHO से अवैध संबंध, प्राइवेट वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, 25 लाख रुपये की डिमांड, और वीडियो पत्नी को भेजने की धमकी जैसे गंभीर आरोप हैं. घटना की रात मीनाक्षी SHO के कमरे में मौजूद थी और सीसीटीवी में रात 9 बजे SHO के आवास से भागते हुए भी पकड़ी गई. SHO का शव सिर में गोली लगने और रिवॉल्वर सीने पर रखी मिलने से शक और गहरा गया. परिवार के आरोप, सबूतों में विरोधाभास और आरोपी कांस्टेबल के पुराने विवाद... इन सबने मिलकर इसे यूपी पुलिस का बड़ा एक्सपोज़ बना दिया है.


UP NEWScrime
अगला लेख