Begin typing your search...

International Women's Day: महिलाओं के लिए क्‍या बेहतर, घर या ऑफिस, क्‍या सोचती है युवा पीढ़ी?

X
Women's Day Special: घर या ऑफिस महिलाओं के लिए क्या बेहतर, सुनिए ऑफिस जाने वाली लड़कियों से।
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 8 March 2025 4:35 PM IST

कामकाजी महिलाओं के लिए जीवन में दोहरी चुनौती होती है. उन्‍हें ऑफिस के साथ-साथ घर भी संभालना होता है. हर साल 8 मार्च को अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है जो महिलाओं के योगदान को समर्पित होता है. अपना घर संभालते हुए भी दफ्तर की जिम्‍मेदारियां निभाना भी किसी उपलब्धि से कम नहीं है. इस महिला दिवस जानने की कोशिश करते हैं कि आज की युवा पीढ़ी की नजर में घर या ऑफिस में से महिलाओं के लिए क्या बेहतर है.


अगला लेख