Begin typing your search...

Indore Water Tragedy: भागीरथपुर में दूषित पानी से हुई मौतों पर डॉक्टर ने दी चेतावनी, क्या बोले डॉ. मोहसिन वली?

X
Interview | Dr. Mohsin Wali | Indore Contaminated Water Tragedy | Water Safety | Public Health
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 5 Jan 2026 12:54 PM

इंदौर के भागीरथपुर इलाके में दूषित पेयजल से मौत का आंकड़ा 16 तक पहुंच गया है, जबकि करीब 150 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. सीनियर फिजिशियन डॉ. मोहसिन वली ने स्टेट मिरर हिंदी से बातचीत में बताया कि सीवर और पानी की लाइन में लीकेज, मजदूरों की खराब ट्रेनिंग और सिस्टम मॉनिटरिंग की कमी ने इस त्रासदी को जन्म दिया. यह घटना प्रशासनिक लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करती है.