Begin typing your search...

भारत के इस देशी एयर डिफेंस सिस्‍टम का चीन भी हुआ मुरीद, पाक को लगेगी मिर्ची - Video

X
Air Defence System | Integrated Air Defense Weapon System | DRDO | Defence News | IADWS
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 26 Aug 2025 4:43 PM

भारत ने 23 अगस्त को ओड़िशा के तट के पास अपने स्वदेशी विकसित इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (IADWS) का पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किया. यह देश की रक्षा तैयारियों को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह विकास ऑपरेशन सिंदूर के कुछ महीनों बाद आया, जब पुलगाम आतंक हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों का सामना किया था. इन हमलों को भारत की रक्षा प्रणालियों ने सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट किया.