भारतीय सेना को इस सर्दियों में पहला स्वदेशी लाइट टैंक 'जोरावर' मिलने वाला है. पहले यूजर ट्रायल के दौरान इसमें कुछ सुधार की जरूरत थी, जिसके कारण वितरण में देरी हुई. अब यह टैंक सेना में शामिल होने के लिए तैयार है. शुरुआती तौर पर दो जोरावर टैंक सर्दियों में भारतीय सेना को मिलेंगे. लद्दाख में यूजर ट्रायल के बाद इनका बड़े पैमाने पर निर्माण किया जाएगा, जिससे सेना की सामरिक ताकत में वृद्धि होगी.