हिन्दू धर्म में माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व है. माघ पूर्णिमा को महा माघ, माघ पूर्णिमा या माघी पूर्णिमा जैसे नामों से जाना जाता है. इस बार माघ पूर्णिमा कई मायनों में अहम होने वाला है. क्योंकि इस साल प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शाही स्नान हो रहा है .जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. दरअसल, हर महीने के शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा (Magh Purnima 2025) के नाम से जाना जाता है.