Begin typing your search...

फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा Hulkamania, तुम बहुत याद आओगे Hulk Hogan

X
Hulk Hogan: WWE का वो Wrestler जो बना था पहले WrestleMania का Hero
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 26 July 2025 4:18 PM

दुनिया भर में प्रो रेसलिंग को नई पहचान दिलाने वाले हल्‍क होगन का 24 जुलाई 2025 को 71 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. 1977 में रेसलिंग डेब्यू करने वाले होगन ने न सिर्फ रिंग में अपनी ताकत से धमाल मचाया, बल्कि WrestleMania के पहले हीरो बनकर WWE को ग्लोबल पहचान दिलाई. बाद में WCW में NWO (New World Order) का हिस्सा बनकर उन्होंने इंडस्ट्री को नई दिशा दी. उनकी दमदार पर्सनालिटी और Hulkamania का जुनून फैंस के बीच आज भी जिंदा है.


अगला लेख