बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव अब राजनीति से ऊपर उड़ने की तैयारी में हैं. खबर है कि तेज प्रताप ने पायलट ट्रेनिंग के लिए जरूरी इंटरव्यू पास कर लिया है और अब वे जल्द ही पायलट बनने की दिशा में बड़ा कदम उठा सकते हैं. तेज प्रताप पहले ही पायलट बनने के लिए ज़रूरी ट्रेनिंग कर चुके हैं. कुछ समय पहले उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे पायलट की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पायलट बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और कैसे पायलट बना जा सकता है. इस वीडियो रिपोर्ट में हम बताएंगे कि पायलट बनने की प्रक्रिया क्या है, कौन-कौन से कोर्स करने होते हैं, कितनी फीस लगती है, और आखिरकार पायलट बनने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?