पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा को भाजपा प्रत्याशी ने हरा दिया है. चुनाव में मिली हार के बाद भाजपा के एक नेता ने अवध ओझा को लेकर बयान दिया और उनकी हार के कारणों पर चर्चा की. इसके साथ ही उस नेता ने दिल्ली में भाजपा के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर भी अपनी राय जाहिर की, जिससे सीएम पद के दावेदारों को लेकर चल रही सियासी अटकलें और तेज हो गई हैं.