Begin typing your search...

हर्षा रिछारिया का 2:36 मिनट का वीडियो, सोशल पर खड़े कर गया कई सवाल

X
Harsha Richhariya Viral Video | Maha Kumbh | Magh Mela 2026 | Controversy | Harsha Instagram Video
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 16 Jan 2026 9:30 PM IST

इसका अर्थ बताने का मतलब ये हैं कि आपको ज्ञान दे रहा हूं. हम इस वीडियो में बात करेंगे हर्षा रिछारिया की, क्योंकि 2:36 मिनट का वीडियो सोशल पर आया और कई सवाल खड़े हो गए, हर्षा रिछारिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, "जय श्री राम, प्रयागराज महाकुंभ-2025 से शुरू हुई यह कहानी अब खत्म हो रही है. अब बस बहुत हुआ, अब और नहीं सहना. बीते एक साल से लगातार विरोध का सामना किया है। मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए. मैं धर्म के मार्ग पर चलकर जो कुछ भी करने की कोशिश कर रही थी, उस पर सवाल उठाए गए, विरोध किया गया.


India News
अगला लेख