भारत और दुनिया भर में सोने-चांदी की कीमतों में तेज़ उछाल ने आर्थिक चर्चाओं को नई दिशा दे दी है. इसी मुद्दे पर “स्टेट मिरर हिंदी” पॉडकास्ट में अर्थशास्त्री डॉ. शरद कोहली ने विस्तार से अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि वैश्विक अनिश्चितता, महंगाई और आर्थिक अस्थिरता के कारण कीमती धातुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. डॉ. कोहली ने ब्रेन ड्रेन पर भी अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि पढ़ाई और बेहतर कमाई की उम्मीद में विदेश गए कई भारतीय वहां अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर पाए. बदलते वैश्विक हालात और भारत में तेजी से बनते नए अवसरों के चलते आने वाले समय में बड़ी संख्या में लोग वापस देश लौट सकते हैं. पॉडकास्ट में सोने-चांदी की मौजूदा रफ्तार, वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति और भारत के भविष्य की संभावनाओं पर गहन चर्चा की गई. यह बातचीत बताती है कि कैसे भारत एक बार फिर प्रतिभा और निवेश का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है.