UAN यानी Universal Account Number पाना अब और भी आसान हो गया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने कर्मचारियों को अब ऐसी सुविधा दी है जिसमें वो केवल अपने चेहरे की पहचान (Face Authentication) कराकर UAN हासिल कर सकते हैं. अब उमंग (UMANG) मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके आधार फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) के जरिए कर्मचारी अपना UAN बना सकते हैं.