हलाला, ट्रिपल तलाक, लव जिहाद और पर्दा प्रथा जैसे मुद्दों पर खुल कर बात करने वाली शबनम खान स्टेट मिरर हिंदी से विशेष बातचीत में खुलकर बताया कि कैसे कुछ मुसलमानों की प्रथाएं, कट्टर सोच और गलत रिवाज़ समाज को पीछे खींचते हैं. उन्होंने यह भी साझा किया कि अयोध्या राम मंदिर की उनकी यात्रा ने उनके विचारों, समझ और आध्यात्मिक अनुभव को कैसे पूरी तरह बदल दिया. यह इंटरव्यू शबनम खान के साथ बिल्कुल बेख़ौफ़, सीधा और बिना किसी फ़िल्टर के रिकॉर्ड किया गया है. उनसे बात की स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर-क्राइम इन्वेस्टीगेशन, संजीव चौहान ने.