Exclusive- बंटवारे में अंग्रेजों ने जिन्ना को 'मोहरा' बनाया था : शाहिद सिद्दीकी
पूर्व राज्यसभा सदस्य, वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक शाहिद सिद्दीकी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने स्टेट मिरर हिंदी से विशेष बातचीत में तमाम मुद्दों पर बात की. शाहिद सिद्दीकी ने अपनी राजनीतिक यात्रा और व्यक्तिगत जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. बातचीत में उन्होंने भारत के इतिहास से जुड़े मुद्दों पर बेबाक़ विचार साझा किए - जैसे जिन्ना की भूमिका, भारत-पाक विभाजन का दर्द, मुस्लिम समाज की राजनीति में भागीदारी और देओबंद का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान. इसके साथ ही उन्होंने राजीव गांधी, सोनिया गांधी, इंदिरा गांधी, ज्ञानी जैल सिंह, अरुण नेहरू और चंद्रशेखर जैसे नेताओं से अपने अनुभव साझा किए. शाहिद सिद्दीकी ने उन घटनाओं का खुलासा किया जिन्होंने भारतीय राजनीति की दिशा तय की. उनसे बात की स्टेट मिरर के एडिटर क्राइम इनवेस्टिगेशन संजीव चौहान ने.