Swami Chakrapani Maharaj: ब्रह्मचारी 'संत' को बीबी-बच्चे मीडिया की देन, 'सेलिब्रिटी' Ekta Kapoor Kangana Ranaut ने बनाया
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी महाराज के नाम और काम से भला देश-दुनिया में कौन परिचित नहीं होगा. खासकर उन स्वामी चक्रपाणी महाराज से जो हिंदुत्व को चुनौती देने की जुर्रत करने वाले, मोस्ट वॉन्टेड अंतरराष्ट्रीय भगोड़ा आतंकवादी दाउद इब्राहिम से भी सीधे टकराने से नहीं हिचकिचाए. वही अड़ियल स्वामी चक्रपाणी महाराज जिन्होंने कानूनी रूप से ‘राम-मंदिर’ हासिल करने की जिद में, अपनी जमीन-जायदाद तक बेच डाली. ऐसे और इतने गहरे, दिलेर बेबाक-बैखौफ स्वामी चक्रपाणी महाराज को “स्टेट मिरर हिंदी” के पॉडकास्ट की एक्सक्लूसिव कड़ी के लिए, जब, हमारे एडिटर(क्राइम इन्वेस्टीगेशन) संजीव चौहान ने, उनकी निजी जिंदगी में झांककर उन्हें खंगालना शुरू किया तो, स्वामी चक्रपाणी महाराज बोले... स्टेट मिरर ने तो 50 साल से परदे में दबी-छिपी मेरी निजी जिंदगी को ही खंगालकर, जमाने के सामने ला खड़ा किया. पेश है उनसे पूरी बातचीत का छोटा सा अंश. उनके सबसे लंबे इंटरव्यू को सुनने के लिए, बस आप बने रहिए हमारे साथ हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करके.