कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए PF की ब्याज दर 8.25% पर बनाए रखने का फैसला किया है. इससे पहले फरवरी 2024 में ईपीएफओ ने ब्याज दर को 2022-23 के 8.15 फीसदी के मुकाबले मामूली रूप से बढ़ाकर 2023-24 के लिए 8.25 फीसदी कर दिया था. ईपीएफओ के इस नए फैसले से इससे आपको क्या फायदा होगा और यह ब्याज दर तय कैसे होती है, यहां डिटेल में जान लीजिए.