Begin typing your search...
VIDEO: श्मशान में शव के साथ साधना, मरने के बाद नहीं होता दाह संस्कार, अघोरियों की रहस्यमयी दुनिया
Mahakumbh 2025: नागा साधु और अघोरी भारतीय साधु परंपरा के दो विशिष्ट समूह हैं, जिनकी साधना, रहन-सहन, और दर्शन में काफी अंतर है. दोनों का संबंध गहन आध्यात्मिकता और तपस्या से है, लेकिन उनकी प्रक्रियाएं और जीवन शैली भिन्न होती हैं. आइए वीडियो में जानते हैं इन दोनों में क्या है अंतर और कैसे होती है अघोरियों की रहस्यमयी दुनिया.