नाज़िया इलाही खान की ज़िंदगी यह साबित करती है कि चाहे हालात कितने भी कठिन क्यों न हों, संवेदनशीलता, आत्मसम्मान और परिवार का सहारा इंसान को हर मुश्किल राह पार करने की ताकत देता है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नाज़िया का जीवन संघर्ष और उनके विचार आज समाज में प्रेरणा और चर्चा दोनों के केंद्र हैं. अपने साहस और स्पष्ट विचारों के लिए जानी जाने वाली नाज़िया ने हाल ही में एक वीडियो में अपने जीवन के अहम अध्याय साझा किए - बचपन के अनुभव, कम उम्र में शादी, मां बनने की ज़िम्मेदारी, पति के निधन के बाद का संघर्ष और परिवार का साथ. उन्होंने बताया कि हर मुश्किल वक्त में उन्होंने अपने आत्मसम्मान और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया. आज उनका बेटा ज़ैद इलाही खान मेहनत और लगन से अपने जीवन में आगे बढ़ रहा है.