Begin typing your search...

Dog Temples In India: भारत के इन मंदिरों में होती है कुत्तों की पूजा

X
Dog Temples In India: भारत का अनोखा मंदिर जहां कुत्तों की होती है पूजा | Dharm
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 26 March 2025 1:42 PM

हिंदू धर्म में गाय को पवित्र माना जाता है और उसकी पूजा की जाती है. भगवान शिव की सवारी के रूप में नंदी बैल को भी पूजा जाता है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा मंदिर भी है जहां कुत्तों की पूजा की जाती है. भारत में कुत्तों को समर्पित अनोखे मंदिर हैं, जैसे कि केरल के कन्नूर में पारसिनी मदापुरा मंदिर, जो भगवान मुथप्पन को समर्पित है, जिनके बारे में माना जाता है कि उनके साथी कुत्ते हैं, तथा कर्नाटक में चन्नपटना कुत्ता मंदिर, जो दो खोए हुए कुत्तों के सम्मान में बनाया गया है.


धर्म
अगला लेख