Begin typing your search...

Sanchar Saathi ऐप से क्या सच में है फोन ट्रैकिंग और जासूसी का खतरा? एक्‍सपर्ट से समझिए

X
Pavan Duggal On Sanchar Saathi App | Controversy Explained | Digital Policy | Spying | Cyber Laws
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 4 Dec 2025 2:52 PM IST

Sanchar Saathi ऐप विवादों में फंस गया है. विपक्ष ने इसे सरकार का “स्पाई टूल” बताते हुए आलोचना की है. इस ऐप को लेकर संसद और सड़क स्तर पर बहस तेज हो गई है. साइबर लॉ एक्सपर्ट डॉ. पवन दुग्गल ने State Mirror Hindi से बातचीत में स्पष्ट किया कि ऐप का उद्देश्य यूजर्स की डिजिटल सुरक्षा है और निजी मैसेज या कॉल्स को पढ़ने का कोई तरीका नहीं है. उन्होंने विरोधियों के दावों और कानूनी पहलुओं पर भी रोशनी डाली. उनके बात की हमारे एडिटर (क्राइम इंवेस्टिगेशन) संजीव चौहान ने.