Begin typing your search...

क्‍या ब्रिटेन में है आमिर खान का एक और बेटा, कौन है जर्नलिस्‍ट जेसिका हाइन्स?

X
Who is Jessica Hines? Journalist Linked to Aamir Khan | Alleged Secret Son Jaan Khan
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 20 Aug 2025 1:17 PM

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान एक बार फिर विवादों में हैं. उनके छोटे भाई फैज़ल खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि आमिर का ब्रिटिश जर्नलिस्ट जेसिका हाइन्स से एक बेटा है, जिसका नाम है जान. फैज़ल का कहना है कि यह रिश्ता रीना दत्ता से तलाक और किरण राव से शादी से पहले का है. जेसिका, जो बाद में लंदन बिजनेसमैन से शादी कर चुकी हैं, अपने बेटे के साथ यूके में रहती हैं. हालांकि अब तक न आमिर और न ही जेसिका ने इन दावों को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है. सोशल मीडिया पर हालिया वायरल तस्वीरों ने इन अफवाहों को फिर से हवा दे दी है.


bollywood
अगला लेख