भारतीय सिनेमा के सबसे चमकते सितारों में से एक, ही-मैन धर्मेंद्र आज हम सभी को छोड़कर चले गए. धर्मेंद्र जी हाल ही में अस्पताल से घर लौटे थे, लेकिन आज सुबह आई यह दुखद खबर पूरे देश के लिए गहरा सदमा बन गई. फ़िल्म इंडस्ट्री, प्रशंसक, राजनीति जगत- हर जगह शोक की लहर फैल गई है. हर कोई अपने-अपने अंदाज़ में धर्मेंद्र जी को याद कर रहा है... स्टेट मिरर हिंदी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में डायरेक्टर सनोज़ मिश्रा धर्मेंद्र जी को याद करते हुए भावुक हो गए... उन्होंने नम आंखों से कहा, “धर्मेंद्र जी सिर्फ सुपरस्टार नहीं थे… वो स्कूल थे, इंसानियत थे, एक पूरा दौर थे. उनके जाने से सिनेमा का एक स्तंभ गिर गया है.” सनोज़ मिश्रा ने बताया कि धर्मेंद्र जी से उनकी कई मुलाकातें हुईं, और हर बार धर्मेंद्र जी ने उन्हें इंसानियत, मेहनत और ज़मीन से जुड़े रहने का पाठ दिया.. उन्होंने एक किस्सा याद करते हुए बताया, “पहली बार जब मैं उनसे मिला, तो मैं घबरा गया था, पर उन्होंने मुझे ऐसे गले लगाया जैसे बरसों से जानते हों… ऐसा दिल इंसान शायद ही दोबारा मिले.” सनोज़ मिश्रा ने कहा कि धर्मेंद्र की मौजूदगी स्क्रीन पर ही नहीं, सेट्स पर भी ऊर्जा भर देती थी- “उनकी आंखों में एक चमक थी, और उस चमक में सिनेमा के लिए दीवानगी दिखती थी.” उन्होंने अंत में बेहद भावुक होकर कहा- “आज सिर्फ एक अभिनेता नहीं गया… एक दौर खत्म हो गया. धर्मेंद्र जी, आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे.”