दिल्ली के संगम विहार में लोगों ने कहा कि यहां पेयजल की समस्या है. टैंकर वाले पैसे वसूली करते हैं. एक शख्स ने कहा कि पिछले 10 साल से आम आदमी पार्टी के विधायक को देखा है, अब विधायक को बदलना है. हम चाहते हैं कि कांग्रेस उम्मीदवार यहां से जीते. एक महिला ने कहा कि यहां पानी गंदा आता है और गरीब लोगों को मजबूरन पीना पड़ता है.