दिल्ली की ओखला विधानसभा के युवाओं ने 'स्टेट मिरर हिंदी' के खास कार्यक्रम 'क्या बोलती दिल्ली' में कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने सारे वादों को पूरा किया है. पिछले 10 सालों में जो सुधार हुआ है, वह पिछले 50 सालों में भी नहीं हुआ. युवाओं ने कहा कि पिछले 10 साल में ओखला में काफी विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने बहुत अच्छे काम किए हैं, लेकिन केजरीवाल की सरकार जो योजना लेकर आई हैं, वह कोई और सरकार लेकर नहीं आई है. ओखला में 2013 के पहले मोहल्ला क्लीनिक नहीं थी. केजरीवाल की सरकार ने यहां मोहल्ला क्लिनिक खुलवाया. लोगों ने पानी की समस्या के बारे में पूछे जाने पर कहा कि पानी की पाइपलाइन डाल दी गई है. चुनाव से पहले पानी की सप्लाई शुरू हो सकती है. एक युवा ने कहा कि ओखला से बीजेपी तभी चुनी जाएगी, जब वह हिंदू-मुस्लिम से हटकर ग्राउंड लेवल पर काम करेगी और लोगों का दिल जीतेगी.