दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है. इससे आम आदमी को गहरा झटका लगा है. पार्टी का लगातार तीसरी बार सरकार बनने का सपना टूट गया है. AAP ऑफिस में भी सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दे रहा है. रुझानों में बीजेपी की 40 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं. वहीं, AAP को 20 से कम सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही है.