Begin typing your search...

कॉमेडी सर्कस के कपिल शर्मा हैं राहुल गांधी, नरेला की जनता बोली- विधायक 10 साल से गायब हैं

X
Delhi Election 2025: “राहुल को Comedy Show में छोड़कर आना पड़ेगा” #delhielection2025

दिल्ली के नरेला विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने 'स्टेट मिरर हिंदी' के खास कार्यक्रम 'क्या बोलती दिल्ली' में कहा कि नरेला में कोई विकास नहीं हुआ है. केवल बीजेपी ही विकास कर सकती है. उनका कहना है कि विधायक 10 साल से गायब हैं. वे केवल झुग्गी झोपड़ियों में आते हैं. अच्छा हुआ कि आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक का टिकट काट दिया है. AAP के नेता घर से बाहर नहीं निकलते. एक व्यक्ति ने कहा कि राहुल गांधी कॉमेडी सर्कस के कपिल शर्मा है. उन्हें कॉमेडी शो छोड़कर आना होगा.