दिल्ली के नरेल विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने स्टेट मिरर हिंदी के खास कार्यक्रम क्या बोलती दिल्ली में कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हमारे लिए कुछ नहीं किया. नरेला में विकास नहीं हो रहा है. केजरीवाल ने कुछ नहीं किया है, सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाया है. इस बार बीजेपी की सरकार बननी चाहिए. दूसरे शख्स ने कहा कि हमें कोई सुविधा नहीं मिल रही है. इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी. हम बदलकर रहेंगे. तीसरे व्यक्ति ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी आनी चाहिए. पानी और बिजली सब कुछ फ्री है. अन्य लोगों ने कहा कि नरेला से इस बार बीजेपी ही जीतेगी. यहां आम आदमी पार्टी और बीजेपी में ही टक्कर है. लोगों ने बताया कि नरेला में सबसे बड़ी समस्या पानी और जाम की है. दिल्ली में बीजेपी की सरकार आने पर सुधार होगा. विधायक ने कुछ काम नहीं किया है.