Begin typing your search...

'मोदी मुसलमानों के दुश्मन नहीं हैं... ', मुस्लिम शख्स ने क्यों की पीएम मोदी की जमकर तारीफ?

X
Delhi Election 2025: झाड़ू गरीबों के लिए छूट दे रही, बीजेपी अमीरों के लिए #delhielection2025

दिल्ली की गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने 'स्टेट मिरर हिंदी' के खास कार्यक्रम 'क्या बोलती दिल्ली' में अपनी बात रखी. याकूब ने कहा कि गांधी नगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी की जीत होगी. बीजेपी मालदारों को छूट दे रही है, जबकि AAP आम आदमी को छूट दे रही है. सड़कें टूटी पड़ी हुई हैं. विधायक जी ने काम नहीं किया. पैसे देने से बेहतर है कि देश के ऊपर पैसा लगाएं. शिक्षा, सड़कें, पानी और बिजली पर ध्यान दें. AAP जनता के लिए काम कर रही है. कांग्रेस और बीजेपी से कोई बैर नहीं है. नजीब अंसारी ने कहा कि मोदी जी देश के लिए काम कर रहे हैं. योगी जी भी अच्छा काम कर रहे हैं. उनकी कानून व्यवस्था अच्छी है. गांधी नगर से जो काम करेगा, वही जीतेगा. जो काम नहीं करेगा, वह नहीं जीतेगा. मोदी जी देश और जवानों के लिए काम कर रहे हैं. मोदी मुसलमानों के दुश्मन नहीं है.