Delhi Blast: 25 साल बाद वही जगह, पिता ने अशफाक को दिलाई थी फांसी, अब बेटा रोहित भी आतंकियों की कड़ी खोलने में जुटा | Video
22 दिसंबर 2000 के लाल किला आतंकी हमले के 25 साल बाद 10 नवंबर 2025 को ठीक उसी जगह के सामने एक और खौफनाक कार बम ब्लास्ट ने दिल्ली को दहला दिया. इतिहास जैसे खुद को दोहराता दिखा—फर्क सिर्फ इतना कि इस बार जांच की जिम्मेदारी उस अफसर के बेटे पर है, जिसने 2000 के हमले के मास्टरमाइंड मोहम्मद अशफाक को फांसी तक पहुँचाया था. रिटायर्ड इंस्पेक्टर सुरेंद्र संड के बेटे, इंस्पेक्टर रोहित संड अब इस नए धमाके के षड्यंत्रकारियों को पकड़ने की कसम खाए मैदान में उतर चुके हैं. दिल्ली पुलिस के ऐसे बिरला, जाबांज और रणबांकुरे पुत्र इंस्पेक्टर रोहित संड के पिता और 25 साल पहले लाल किले पर हुए आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर मो. अशफाक को फांसी की सजा मुकर्रर कराने वाले रिटायर्ड इंस्पेक्टर सुरेंद्र संड से, स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर क्राइम-इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान ने 12 नवंबर 2025 को एक्सक्लूसिव बात की.





