Begin typing your search...

'बीजेपी के पास न नीति है, न लीडर और न ही...', EXCLUSIVE INTERVIEW में क्या बोले मनीष सिसोदिया?

X

Manish Sisodia Excusive Interview: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और जंगपुरा से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे मनीष सिसोदिया ने आगामी चुनाव को लेकर State Mirror Hindi की टीम से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि BJP के पास न नेता हैं, न नीति और न ही लीडर. सिसोदिया ने कहा कि LG साहब ने CM आतिशी की तारीफ की तो BJP हमें उन्ही के नाम पर ही वोट दे दे. उन्होंने और क्या कुछ कहा, इस वीडियों में देखिए....