Begin typing your search...

Baaghi 4 के बाद बढ़ी हिंसा पर बहस - क्या फिल्मों में एक्शन का ऐसा तांडव जरूरी है?

X
Baaghi 4 Movie Review | Discussion | Bollywood News in Hindi | Hindi News | Entertainment
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 6 Sept 2025 1:21 PM

फिल्म Baaghi 4 के रिलीज़ होते ही सिने प्रेमियों के बीच यह चर्चा तेज़ हो गई है कि फिल्मों में हिंसा की मात्रा लगातार क्यों बढ़ती जा रही है. दर्शकों का एक वर्ग मानता है कि एक्शन और हिंसक दृश्य फिल्म को रोमांचक बनाते हैं, जबकि दूसरे का कहना है कि इसका असर युवाओं पर गलत पड़ रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि फिल्मों में हिंसा का बढ़ता ग्राफ केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि समाज में तनाव, असुरक्षा और आक्रोश की मनःस्थिति को भी दर्शाता है. कई मनोवैज्ञानिक इसे लोकप्रियता पाने का तरीका बता रहे हैं, तो कुछ इसे व्यावसायिक लाभ के लिए प्रयोग की जा रही रणनीति मानते हैं.


bollywood
अगला लेख