दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का प्रचार अभियान जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली के सीलमपुर इलाके में राहुल गांधी ने रैली भी की थी. इस रैली में राहुल का एक जबरा फैन मिला, जिसने भाजपा और आप पर तीखा हमला बोला. वीडियो में शख्स कहता है कि 'आम आदमी पार्टी ने पिछले 10 वर्षों में कुछ ठोस नहीं किया, केवल लीपा-पोती की है और केजरीवाल ने 150 करोड़ का शीशमहल बना लिया है. वहीं भाजपा ने सब कुछ अडानी और अंबानी के नाम कर दिया है, जबकि जनता को कुछ नहीं मिला.