वक्फ संशोधन अधिनियम पर बंगाल में हिंसा जारी है. मुर्शिदाबाद में 3 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने 150 लोगों कोे गिरफ्तार किया. वहीं, उत्तर 24 परगना जिले में भी पुलिस के वाहनों में आग लगा दी गई. वक्फ कानून को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि वे अपने राज्य में इस कानून को लागू नहीं होने देंगी. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या राज्य वक्फ कानून को खारिज कर सकते हैं? आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...