बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के चेयरमैन और 1989 बैच के पूर्व IPS व रिटायर्ड DGP आलोक राज के अचानक इस्तीफे ने बिहार से लेकर देश की ब्यूरोक्रेसी में हलचल मचा दी है. पद संभालने के महज दो दिन के भीतर उन्होंने इस “मलाईदार” कुर्सी को क्यों छोड़ा? स्टेट मिरर हिंदी के एडिटर इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान ने इस सवाल पर पटना में वरिष्ठ पत्रकार व राजनीतिक विश्लेषक मुकेश बालयोगी से एक्सक्लूसिव बातचीत की.