1993 में सबने मान लिया था कि आर.डी. बर्मन का दौर खत्म हो गया है. लेकिन विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘1942: ए लव स्टोरी’ ने साबित कर दिया कि असली कलाकार कभी नहीं थकता. बीमार शरीर, टूटा मन और खाली करियर के बीच भी पंचम दा ने रचा संगीत का ऐसा जादू, जो आज भी हर दिल को छू जाता है.