Begin typing your search...

Exclusive: 'पानी माफ पर साफ नहीं, एक के साथ एक बोतल फ्री...' केजरीवाल पर बरसे आरपी सिंह

X
Delhi Election: मोहल्ला क्लीनिक की दवा से बच्चों की मौत हो रही है R. P. Singh | BJP
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 24 Dec 2024 11:55 AM

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. बीजेपी के उम्‍मीदवारों की सूची आना अभी बाकी है लेकिन पार्टी नेता अपने स्‍तर पर तैयारियों में लगे हैं और आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर भी जारी है. इस बीच स्‍टेट मिरर की टीम ने बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता आरपी सिंह से बात की. बातचीत में उन्‍होंने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जहां केजरीवाल जाते हैं, वहां लोगों को एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री मिलती है. आगे R.P SINGH ने कहा कि वो (केजरीवाल) कहते हैं पानी माफ, मेरा चैलेंज स्वीकार करें, एक झुग्गी बता दें जहां पानी साफ आता हो.


अगला लेख