बिहार की नई एनडीए सरकार के गठन के साथ ही कई नए चेहरे राजनीति के केंद्र में आए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में नाम है युवा मंत्री दीपक प्रकाश का. शपथ ग्रहण के चंद घंटों के भीतर ही दीपक प्रकाश सोशल मीडिया पर छा गए. उनकी सादगी, सहज व्यवहार और कम वक्त में राजनीतिक पहचान बनाने की क्षमता ने लोगों का ध्यान खींचा है. इसी बीच उनकी पत्नी साक्षी मिश्रा कुशवाहा भी ऑनलाइन ट्रेंड में हैं, क्योंकि वे उत्तर प्रदेश के एक प्रतिष्ठित नौकरशाही परिवार से हैं. साक्षी के पिता एस.एन. मिश्रा यूपी के रिटायर IAS अधिकारी हैं. इस वजह से राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों बैकग्राउंड ने इस जोड़ी को खास सुर्खियों में ला दिया है. बिहार की राजनीति में दीपक प्रकाश का उदय और साक्षी मिश्रा का मजबूत परिवारिक दायरा, दोनों ही उन्हें भविष्य की सियासत के प्रमुख चेहरों में शामिल कर रहे हैं.