बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भाजपा (BJP) ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बार कई नए चेहरों को मौका दिया गया है ताकि संगठन में नई ऊर्जा आए. बीजेपी की पहली लिस्ट वैसे तो संतुलित नजर आ रही है लेकिन इसमें कुछ पेंच भी है. इसी पर स्टेट मिरर हिंदी में बिहार की सियासत को करीब से कवर करने वाले वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार झा से बात की, जिन्होंने इससे जुड़े कई सवालों के बेबाक जवाब दिये.