Begin typing your search...

बांग्लादेश की इकोनॉमी पर लगा डेंट, मोदी सरकार के एक कदम से घुटनों पर आए मुहम्मद यूनुस

X
Bangladesh : भारत ने Bangladesh पर चलाया ‘ट्रांस-शिपमेंट’ का चाबुक |India |modi|Yunus |

भारत ने बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया है. उसने बांग्लादेश को दी जा रही ‘ट्रांसशिपमेंट सुविधा’ को रद्द करने का ऐलान कर दिया है. सरकार का ये कदम बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के चीन दौरे के बाद आया है. यूनुस ने पूर्वोत्तर भारत को ‘भूमि से घिरा हुआ’ बताया था, जिसे समुद्र तक सीधी पहुंच नहीं है. बता दें कि ‘ट्रांसशिपमेंट सुविधा’ से निर्यात करने वाले माल को भारतीय भूमि सीमा शुल्क स्टेशनों (LCS), एयरपोर्ट और बंदरगाहों के जरिए तीसरे देशों तक ले जाया जा सकता था , लेकिन अब बांग्लादेश इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएगा.