सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा व्लॉगर सुर्खियों में है - नाम है ‘बबलू बंदर’! जी हां, इंसानों की तरह वीडियो बनाने वाला ये बंदर इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. बबलू बंदर के वीडियो न सिर्फ वायरल हो रहे हैं, बल्कि हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये वीडियो बनते कैसे हैं और इसके पीछे का राज़ क्या है. स्टेट मिरर हिंदी ने असली मंकी व्लॉगर से खास बात की.