Begin typing your search...

2026 तक शुद्ध पानी और सीवर पर काम शुरू नहीं हुआ तो ले लूंगा राजनीति से संन्यास: अवध ओझा

X
Avadh Ojha: हम शाही परिवार से नहीं हैं इसलिए खोने का डर नहीं | Awadh ojha | Patparganj
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 1 Feb 2025 2:30 PM

पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा ने कहा कि अगर फरवरी 2025 से फरवरी 2026 तक शुद्ध पानी और सीवर पर काम शुरू नहीं हुआ तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा. उन्होंने कहा कि मैं कोई शाही परिवार से नहीं आता हूं. सामान्य परिवार से आता हूं. हम सिर्फ पाना जानते हैं खोना नहीं.